24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला

बेला(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के नोचा गांव में सोमवार की देर रात दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गयी. मृतका बबीता कुमारी (19) को ससुराल वाले पिछले पांच माह से प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार की सुबह पिता लक्ष्मी मंडल की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक […]

बेला(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के नोचा गांव में सोमवार की देर रात दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गयी.

मृतका बबीता कुमारी (19) को ससुराल वाले पिछले पांच माह से प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार की सुबह पिता लक्ष्मी मंडल की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एएसआइ रामजी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लक्ष्मी मंडल के बयान के आधार पर थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतका के पति रामू मंडल, ससुर सकुर मंडल, सास व देवर को आरोपित किया गया है.
घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर बंद कर फरार है. जानकारी के अनुसार, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी लक्ष्मी मंडल अपने सुसराल भंगहा(बेला) में ही सपरिवार रहता है. 30 अप्रैल 2018 को उसने अपनी पुत्री बबीता कुमारी की शादी नोचा गांव निवासी सकुर मंडल के पुत्र रामू मंडल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया था. पिता का आरोप है कि शादी के बाद से बबीता को दहेज में बाइक के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बात को लेकर देर रात जलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें