स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गीता भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन
Advertisement
गूंज रहा है सारे देश में नारा हिंदुस्तान का…
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गीता भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन सीतामढ़ी : जिले की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था प्रसाद साहित्य परिषद् एवं उसके सहयोगी संस्थाओं की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को डुमरा स्थित गीता भवन के सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की […]
सीतामढ़ी : जिले की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था प्रसाद साहित्य परिषद् एवं उसके सहयोगी संस्थाओं की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को डुमरा स्थित गीता भवन के सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ई शचींद्र कुमार हीरा ने की. मंच संचालन गीतकार गीतेश ने किया. कवि सम्मेलन का आगाज उर्दू के नामचीन शायर शफी आजिज की गजल ‘गूंज रहा है सारे जग में नारा हिंदुस्तान का, ऐसा कुछ किरदार रहा है प्यारा हिंदुस्तान का’ से हुआ. सत्येंद्र मिश्र की रचना ‘शहीदों के खूं की कसम हमने खायी, वतन के सभी लोग हैं भाई-भाई’ ने महफिल को गति प्रदान की.
गीतकार गीतेश की रचना ‘कमलकार हाशिये पर दिखते, नेताओं के बंगले आलीशान है, 72 साल से जश्न-ए-आजादी, मना रहा हिंदुस्तान है’ ने श्रोताओं को सोचने पर विवश कर दी. ई शचींद्र कुमार हीरा की ‘सच कहने में बाधा है, इसमें भी झूठ आधा है’ एवं कृष्णनंदन लक्ष्य की ‘नमन आज उनको है शत-शत नमन, जिंदगी ही जिसने कर दी हवन’ ने महफिल को जवां बना दिया. सुरेश लाल कर्ण की बज्जिका रचना ‘रखिह तू देसबा के मान हो जवान भईया’ ने देशभक्ति का संचार कर दी. आचार्य धीरेंद्र झा की कविता ‘फहरा रहा तिरंगा गगन में पूरे शान से, प्यारा हमें है तिरंगा दिल-ओ-जान से’ ने वाहवाही बटोरी. रामकिशोर चकवा की बज्जिका रचना ‘इ मत सोचु सैनिक भाई अहां के लड़ते छोड़ देब, अहां मरइत हति हम्मरा खातिर, हम केना मुंह मोड़ लेब’ एवं अजय कुमार गुप्ता की रचना ने इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement