24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 वाहनों की होगी नीलामी

पहल. उत्पाद विभाग ने नीलामी की तारीख निर्धारित की सीतामढ़ी : उत्पाद विभाग द्वारा एक साथ 86 वाहनों की नीलामी की जा रही है. 25, 26 व 27 मई को सभी वाहन नीलाम किये जायेंगे. अधिक बोली लगाने वालों को वाहन मिलेगा. डीएम के स्तर से उक्त आशय का स्पष्ट आदेश जारी किया गया है. […]

पहल. उत्पाद विभाग ने नीलामी की तारीख निर्धारित की

सीतामढ़ी : उत्पाद विभाग द्वारा एक साथ 86 वाहनों की नीलामी की जा रही है. 25, 26 व 27 मई को सभी वाहन नीलाम किये जायेंगे. अधिक बोली लगाने वालों को वाहन मिलेगा. डीएम के स्तर से उक्त आशय का स्पष्ट आदेश जारी किया गया है. शराबबंदी के बाद यह दूसरी बार है जब जब्त वाहनों की नीलामी की जा रही है.
सबसे अधिक जब्त है बाइक: बताया गया है कि शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों से सबसे अधिक बाइक जब्त की गयी है. जब्त कुल 80 की नीलामी की जा रही है. इन बाइकों में 10 बाइक 2016 मॉडल की तो शेष 70 बाइक 2017 मॉडल की है. इन बाइकों की कीमत 20 हजार से अधिक रखी गयी है. करीब-करीब सभी थाना क्षेत्रों से बाइक जब्त की गयी है.
तब नहीं होगी नीलामी: जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि नीलामी की तिथि तक अगर कोर्ट से किसी वाहन के विमुक्ति का आदेश मिलता है तो संबंधित वाहन की नीलामी नहीं की जायेगी. बता दे कि जप्त बाइकों में सात बाइक के मालिक के नाम का पता नहीं चल सका है. एक बाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपये तय की गयी है. उक्त बाइक बथनाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी ओमप्रकाश साह से जप्त की गयी थी.
इनकी है जब्त कार व सूमो गाड़ी
वाहनों में दो कार व एक सूमो भी शामिल है. मारुति 800 रीगा के रीगा गांव निवासी युनूस अंसारी की है, तो सूमो नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मो तौहिद की है. वही, मारुति वैन के मालिक के नाम का कोई उल्लेख नहीं है. मारुति कार की कीमत 50 हजार, सूमो की एक लाख 12 हजार व मारुति वैन की कीमत 20 हजार तय है. गौरतलब है कि जब्त वाहनों की कीमत डीटीओ निर्धारित करते है.
एक-एक कर होगी नीलामी
उत्पाद कार्यालय के अनुसार, उक्त तीथियों को एक-एक कर वाहनों की नीलामी की जायेगी. नीलामी में भाग लेने वाले लोग कमलदह में रखे वाहनों का मुआयना कर सकते है. साथ ही नीलामी की तिथि के पूर्व वाहन की कुल कीमत की 10 फीसदी राशि उत्पाद कार्यालय में जमा करानी है. तभी नीलामी में भाग ले सकते है. नीलामी में सफल होने पर वाहन तभी मिल पायेगा, जब एसपी के स्तर से निर्गत आचरण प्रमाण-पत्र सौपेंगे. एक मुश्त राशि जमा करानी है.
उत्पाद विभाग
जब्त वाहनों में हैं तीन कारें व सूमो भी
25, 26 व 28 मई को होनी है नीलामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें