Advertisement
राजकीय नलकूप के कमरे से 384 बोतल शराब जब्त
रीगा : थाना क्षेत्र मारर गांव स्थित सरेह में राजकीय नलकूप के कमरे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है. राजकीय नलकूप के कमरे में अवैध शराब के भंडारण का शक होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने मंगलवार की देर शाम कमरे पर छापा […]
रीगा : थाना क्षेत्र मारर गांव स्थित सरेह में राजकीय नलकूप के कमरे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है.
राजकीय नलकूप के कमरे में अवैध शराब के भंडारण का शक होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने मंगलवार की देर शाम कमरे पर छापा मारा. ताला लगे रहने पर उसे तोड़ने के बाद पाया गया कि ग्रामीणों की सूचना बिल्कुल सही है.
पुलिस ने कार्टन में रखे हरियाणा निर्मित विदेशी रॉयल स्टेज शराब तकरीबन 123 लीटर शराब बरामद किया. जिसमें 180 एमएल का 192, 370 एमएल का 144 व 750 एमएल के 48 पीस हरियाणा निर्मित शराब की बोतल शामिल था. मामले को लेकर पुलिस ने नलकूप के ऑपरेटर सह स्थानीय निवासी नरेंद्र राय पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारी रोकने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. शरीफ लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है. विभिन्न गांव स्थित दूसरे राजकीय नलकूप के अलावा बंद पड़े सरकारी व गैर सरकारी भवन में भी जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement