Advertisement
जानिए ऐसा क्या हो गया कि 5 से 7 दिसंबर तक भारत-नेपाल सीमा रहेगी सील
सीतामढ़ी/बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले में आगामी सात दिसंबर को आयोजित प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा के चुनाव को लेकर दो दिन तक जिले से सटी भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी. सीमा सील रहने की अवधि पांच से सात दिसंबर तक निर्धारित की गयी है. डीएम के आदेश के आलोक में सदर डीएसपी […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले में आगामी सात दिसंबर को आयोजित प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा के चुनाव को लेकर दो दिन तक जिले से सटी भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी. सीमा सील रहने की अवधि पांच से सात दिसंबर तक निर्धारित की गयी है.
डीएम के आदेश के आलोक में सदर डीएसपी डाॅ़ कुमार वीर धीरेंद्र ने जिले के सभी सीमावर्ती थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर सीमा सील रहने की जानकारी से अवगत कराते हुए चौकसी बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया है.
थानाध्यक्षों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सीमा सील रहने के दौरान आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगा. इस दौरान वाहन तो दूर पैदल यात्रियों के आवागमन पर भी पूरी तरह रोक रहेगी. बता दें कि सीमा से सटे नेपाल व भारत के अधिकारियों के बीच गत दिन एक बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिया गया था. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सहमति बनने के बाद चुनाव से पूर्व 72 घंटे के लिये सीमा सील करने का निर्णय लिया गया था. इधर चुनाव को देखते हुए सीमा पर भारतीय व नेपाली जवान संयुक्त रूप से गश्ती कर रहे हैं.
बोले पुलिस अफसर
नेपाल के चुनाव में किसी तरह की वारदात को रोकने के ख्याल से सीमा को सील किया गया है, ताकि दोनों देश के अपराधी किसी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए सीमा पार होने का फायदा न उठा सकें.
डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सदर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement