35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर समय ऑनलाइन नक्शा होगा उपलब्ध

सीतामढ़ी : जिले में अब जमीन से संबंधित ऑनलाइन नक्शा हर जगह उपलब्ध रहेगा. यह नक्शा राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र से नियत शुल्क पर उपलब्ध होगा. बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र का उद्घाटन करेंगे. जिले के कैडेस्ट्रल सर्वे के […]

सीतामढ़ी : जिले में अब जमीन से संबंधित ऑनलाइन नक्शा हर जगह उपलब्ध रहेगा. यह नक्शा राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र से नियत शुल्क पर उपलब्ध होगा. बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

जिले के कैडेस्ट्रल सर्वे के मैप की कॉपी प्लॉटर के जरिये आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए इस सेवा का उद्घाटन होगा. जिले में कैडेस्ट्रल मैप को डिजिटाइज करने का काम पूरा हो गया है. अब प्लॉटर के जरिये निर्धारित शुल्क लेकर आम जनता को उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रधान सचिव के साथ निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप वीरेंद्र कुमार मिश्र, संयुक्त निदेशक कृषि गणना विनोद कुमार झा, सहायक निदेशक भू-अर्जन विनय कुमार ठाकुर व आइटी मैनेजर आनंद शंकर के अलावा जिला स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रधान सचिव श्री सिंह अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक करेंगे.
जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े योजनाओं की समीक्षा होगी.
बैठक में सर्वे, री सर्वे, भू अभिलेखों के डिजिटाइजेशन, अंचल एवं निबंधन कार्यालय का समेकीकरण समेत आॅनलाइन म्यूटेशन एवं भू-अर्जन से संबंधित विषयों की गहन समीक्षा की जायेगी. बैठक की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारियों के अलावा सभी सीओ, डीसीएलआर, भू-अर्जन पदाधिकारी व एडीएम मौजूद रहेंगे.
सुविधा
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह समेत अधिकारियों का दल आज आयेगा सीतामढ़ी
प्रधान सचिव करेंगे राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र का उद्घाटन
समाहरणालय में आयोजित बैठक में करेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें