तीन स्थानों पर बागमती नदी खतरे के निशान के पार
सीतामढ़ी : गुरुवार को हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि का दौर तेज हो गया है. बागमती नदी जहां तीन स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गयी है. वहीं एक स्थान पर अधवारा नदी भी लाल निशान के उपर बह रहीं है. शुक्रवार को बागमती नदी कटौझा, चंदौली व डुब्बा […]
सीतामढ़ी : गुरुवार को हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि का दौर तेज हो गया है. बागमती नदी जहां तीन स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गयी है. वहीं एक स्थान पर अधवारा नदी भी लाल निशान के उपर बह रहीं है. शुक्रवार को बागमती नदी कटौझा, चंदौली व डुब्बा घाटत तथा अधवारा नदी सुंदरपुर में खतरे के निशान से उपर रहीं. बागमती नदी का कटौझा में जलस्तर 56.01 सेमी रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 28 सेमी अधिक है. वहीं डुब्बा घाट में बागमती नदी लाल निशान से 65 सेमी उपर बहती रहीं. यहां जलस्तर 61.85 सेमी दर्ज किया गया. जबकी चंदौली में बागमती नदी का जलस्तर 58.90 सेमी दर्ज किया गया,
जो खतरे के निशान से 84 सेमी अधिक है. सुंदरपुर में अधवारा नदी खतरे के निशान से 10 सेमी उपर बहती रहीं. इसका जलस्तर 61.80 सेमी रिकॉर्ड किया गया. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर ढेंग घाट पर गुरुवार की अपेक्षा एक मीटर अधिक बढ़ 70.00 सेमी दर्ज किया गया. जबकी सोनाखान में मामूली कमी के साथ जलस्तर 68.25 सेमी दर्ज किया गया. झीम नदी का जलस्तर सोनबरसा में 80.32 सेमी, अधवारा नदी का पुपरी में 54.20 व लाल बकेया नदी का गोआवाड़ी में जलस्तर 71.05 सेमी रिकॉर्ड किया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










