28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाएंगे सिमरिया घाट, बोले संजय झा-बिहार में बनेगा सबसे सुंदर रीवर फ्रंट

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि देश का सबसे सुंदर रीवर फ्रंट बिहार में बनेगा. गुरुवार को विधान परिषद में अपने विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए संजय झा ने कहा कि मिथिला का तीर्थ सिमरिया घाट को हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाएंगे.

पटना. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि देश का सबसे सुंदर रीवर फ्रंट बिहार में बनेगा. गुरुवार को विधान परिषद में अपने विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए संजय झा ने कहा कि मिथिला का तीर्थ सिमरिया घाट को हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाएंगे. उन्होंने लोक आस्था के प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम (बेगूसराय) के विकास एवं सौंदर्यीकरण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार विस्तृत योजना को इस सप्ताह मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए हम उत्तर बिहार वासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप अब हमलोग सिमरिया धाम को हर की पौड़ी (हरिद्वार) से भी सुंदर बनाएंगे. आनेवाले दिनों में सिमरिया धाम धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा. यहां आनेवाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी और इससे आसपास के इलाके में कई तरह के कारोबार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पूरी योजना की दी जानकारी 

विधान पार्षद सर्वेश कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार योजना के तहत रीवर फ्रंट के विकास के साथ-साथ और कल्पवास मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. योजना के तहत राजेन्द्र सेतु और निर्माणाधीन छह-लेन पुल के बीच में गंगा के बायें तट पर लगभग 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण, स्नान घाट के निकट चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, गंगा आरती के लिए विनिर्दिष्ट स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला, पार्क, पाथ-वे, पार्किंग एवं प्रकाशीय व्यवस्था का निर्माण आदि शामिल है. इसके अलावा छह लेन सेतु से दक्षिण में शवदाह के लिए निर्मित मोक्षधाम को भी बेहतर बनाया जाएगा.

18 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवंबर 2022 में सिमरिया धाम में लगे कल्पवास मेले में भ्रमण किया था और सिमरिया गंगा घाट के साथ-साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुविधाओं के विकास के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार कॉन्सेप्ट प्लान की समीक्षा कर विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिये थे. मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि सिमरिया गंगा घाट को हरिद्वार के प्रसिद्ध हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाया जाये और जल संसाधन विभाग उनके निर्देशों के अनुरूप योजना के सर्वोत्तम कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है. योजना के कार्यों को टेंडर प्रक्रिया के उपरांत यानी कार्यारंभ के समय से 18 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इन कार्यों से जहां सिमरिया धाम धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा, वहीं आसपास के बड़े क्षेत्र को बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा भी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें