26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शेखपुरा में निगरानी की टीम ने घूसखोर सर्किल इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, 70000 रुपये रिश्वत लेते धराए

बिहार के शेखपुरा में निगरानी विभाग टीम ने पंचायत भवन में छापेमारी कर बरबीघा की सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. विभाग ने सर्किल इंस्पेक्टर और अमीन को 70000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

बिहार के शेखपुरा में निगरानी विभाग की टीम ने एक सर्किल इंस्पेक्टर पदाधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग को मिली एक शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने पंचायत भवन में छापेमारी कर बरबीघा के सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार और सोनी अमीन को 70000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार दोनों लोगों को टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए निकल गई है.

घूस लेने की शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने की छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन कानूनगो और अमीन द्वारा कार्य किए जाने के लिए मोटी राशि वसूल करने का मामला सामने आ रहा था. सर्वे में जमीन का ब्योरा चढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा यह राशि वसूले जाने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी गई थी. जिसके बाद निगरानी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. पिछले दिनों सर्वे के लिए रुपया लेने के विरोध में किसानों ने जिला स्तर पर आंदोलन भी किया था.

भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कस रहा विभाग

निगरानी विभाग द्वारा आए दिन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले आज निगरानी विभाग ने पूर्णिया में छापेमारी कर मुफ्फसिल पुलिस थाने में तैनात एसआई को भी गिरफ्तार किया था. निगरानी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही यह कार्रवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के बाद शुरू हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें