ब्लड के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़
Advertisement
रेफरल अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा
ब्लड के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ बिहारशरीफ : जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग जुटा है. चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है. ताकि रोगियों को सहज रूप से जरूरत के मुताबिक चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. इसी कड़ी […]
बिहारशरीफ : जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग जुटा है. चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है. ताकि रोगियों को सहज रूप से जरूरत के मुताबिक चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. इसी कड़ी में जिले के कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल की चिकित्सीय सुविधाओं को और भी सुदृढ़ की गयी है.
इस अस्पताल में पहले से अब ज्यादा सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है. अब यहां पर ब्लड बैंक की इकाई की भी व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है. लिहाजा मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. यानी कि अस्पताल में भरती होने वाले रोगियों को रक्त की आवश्यकता होगी तो चिकित्सक के सलाह के अनुरूप उन्हें इसकी सुविधा सहज रूप से उपलब्ध करायी जायेगी.
सदर अस्पताल ब्लड बैंक से उपलब्ध होगा रक्त
कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में बनी ब्लड बैंक यूनिट में सदर अस्पताल, बिहारशरीफ से रक्त की आपूर्ति की जायेगी. कल्याण बिगहा रक्त अधिकोष यूनिट से जिस ग्रुप के ब्लड की डिमांड की जायेगी उस ग्रुप का रक्त वहां पर उपलब्ध कराये जायेंगे. कल्याण बिगहा ब्लड यूनिट अब समय-समय पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन अपने स्तर से कर सकेगा. रक्तदान शिविर में संग्रह किये गये रक्त को प्रोसेसिंग करने के लिए वहां से सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में भेजा जायेगा. वहां पर इसके लिए कर्मी तैनात रहेंगे. जो संग्रहित ब्लड को सही ढंग से रखरखाव करने का काम करेंगे. साथ ही जांच परख कर संबंधित मरीजों को रक्त उपलब्ध करायेंगे. चिकित्सक की देखरेख में ही जरूरतमंद रोगियों को रक्त दिये जायेंगे.
मिला अनापत्ति प्रमाणपत्र
कल्याण बिगहा ब्लड बैंक यूनिट को विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है.12 अप्रैल 2017 को बिहार राज्य एड्स कंट्रोल यूनिट की टीम कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल आयी थी.टीम में शामिल अधिकारियों ने ब्लड बैंक यूनिट की अपने स्तर से जांच पड़ताल की.यूनिट में जरूरत के अनुसार उपलब्ध संसाधनों के पाये जाने पर टीम के अधिकारियों ने यूनिट को चालू करने की दिशा में अपनी हरी झंडी दे दी.
इस तरह कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में ब्लड यूनिट खोलने का मार्ग विभागीय तौर पर प्रशस्त हो गया.इसकी हरी झंडी मिल जाने से अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं में एक और बड़ी वृद्धि हो गयी.
24 घंटे मिल रही चिकित्सीय सुविधाएं
इस रेफरल अस्पताल में मरीजों को हर दिन 24 घंटे चिकित्सीय सुविधाएं मिल रही हैं.यहां पर महिला चिकित्सक भी पदस्थापित हैं.साथ ही कई अन्य डॉक्टर कार्यरत हैं. जो अस्पताल के रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने में लगे हैं.मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही इस अस्पताल को सरकार ने रेफरल अस्पताल का दर्जा दिया था.रेफरल का दर्जा मिलने के बाद से यहां पर चिकित्सीय सुविधाओं में वृद्धि करने में जिला स्वास्थ्य विभाग जुटा है.सुविधाओं में इजाफा होने से यहां पर इलाज कराने आने वाले रोगियों को सहूलियत हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ब्लड बैंक यूनिट की व्यवस्था होने से जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से रक्त उपलब्ध कराये जायेंगे.इस बल्ड यूनिट को विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया गया है.अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं में इजाफा करने में जिला स्वास्थ्य विभाग निरंतर कदम उठाने में लगा है.
डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement