शेखपुरा : अपराध नियंत्रण का जिस सूबे के लोग नीतीश सरकार का लोहा मानते नहीं थकते थे. आज उसी सरकार के पुलिस अधिकारी मीडिया और आम लोगों से दूरी स्थापित कर अपराध नियंत्रण का नया तरीका अपना रही है. जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मीडिया से दूरी बनाने के के लिए जहां निचले स्तर पर पुलिस अधिकारी बड़े अधिकारियों के द्वारा बयान देने पर रोक लगाये जाने की बात कर तो अपना पल्ला झाड़ा लेते हैं.
लेकिन जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से भी दूरभाष पर घटनाओं में पुलिस का पक्ष अथवा जानकारी लेना चाहे तो जिले के एसपी राजेंद्र कुमार भील का सरकारी मोबाइल आवास के गोपनीय लैंडलाइन पर डाइवर्ट किया हुआ रहता है. वहीं पुलिस के बारे में अधिकारियों में एसडीपीओ अमितशरण तो मीडिया कर्मी और आम लोगों का मोबाइल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते.