चार माह बाद अपराधियों ने फिर रोड रोबरी के लिए चुनी 26 तारीख
Advertisement
चार माह में सड़क लूट की दूसरी घटना
चार माह बाद अपराधियों ने फिर रोड रोबरी के लिए चुनी 26 तारीख एकसारी रेलवे फाटक बना अपराधियों का सेफ जोन शेखपुरा : जिले में सड़क लूट के लिए अपराधियों के मंसूबों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेखपुरा थाना क्षेत्र के कुसुम्भा ओपी अंतर्गत शेखपुरा-शाहपुर सड़क मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के […]
एकसारी रेलवे फाटक बना अपराधियों का सेफ जोन
शेखपुरा : जिले में सड़क लूट के लिए अपराधियों के मंसूबों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेखपुरा थाना क्षेत्र के कुसुम्भा ओपी अंतर्गत शेखपुरा-शाहपुर सड़क मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के फाटक को गिरा कर दर्जनों वाहनों से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उन्हीं गिरोहों ने शेखपुरा सिकंदरा सड़क मार्ग पर भी लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया. खास बात यह है कि अपराधियों ने कुसुंभा रेलवे फाटक के समीप पहली लूट की घटना 26 दिसंबर 2016 को अंजाम दिया
और दूसरी घटना को भी अपराधियों ने 26 अप्रैल को ही अंजाम दिया. अपराधियों के हौसले इस कदर बढे हैं कि कुसुंभा ओपी से महज आधे किलोमीटर दूरी पर ही घंटों तक लूट की घटना को अंजाम दिया था.
वही शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग पर तो महज सौ गज की दूरी पर कॉलेज मोड़ पुलिस पिकेट पर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दूसरी घटना को अंजाम दिया. बुधवार की मध्यरात्रि हुई इस घटना में पुलिस अनुसंधान के दौरान जो तथ्य खुलकर सामने आए हैं.उसमें खुद पुलिस ही उन्ही अपराधियों के द्वारा दोबारा घटना को अंजाम देकर चुनौती देने का दावा किया जा रहा है.टाउन थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित एक सारी रेलवे क्रॉसिंग से लेकर एकसारी विभाग गांव के बीच की दूरी का मुख्य मार्ग अपराधियों के लिए सेफ जोन बनकर रह गया है. पिछले 3 माह में उक्त सड़क मार्ग पर अपराधियों ने अनाज से भरे दो ट्रकों को लूट कर अपने अपराधी घटना को अंजाम दिया था.
हालांकि इन दोनों घटनाओं में शेखपुरा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में सवाल यह है कि पिछले 4 माह के अंतराल में दो घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के उद्भेदन को लेकर पुलिस को कामयाबी क्यों नहीं मिल सकी है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अनाज से भरे वाहनों के लूटकांड में शामिल अपराधियों का मोबाइल ट्रेस होने हो जाने के कारण कांड का उद्भेदन हुआ. जबकि रोड रोबरी के घटना में मोबाइल ट्रेस नहीं होने के कारण फिलहाल पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement