शेखपुरा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में संपर्क पथ के निर्माण कार्य की सुरक्षा प्रदान करने के दौरान हुए, नक्सली हमले में शहीद शेखपुरा के फूलचोढ गांव का रंजीत यादव बटालियन 74 का जवान था. शहादत के बाद मंगलवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा वहां अचानक से आधी रात में पीड़ित परिजनों का चीत्कार से गूंज उठा. इसके बाद जैसे-जैसे सूर्योदय होता गया शहीद जवान के आखिरी दर्शन को लेकर भीड़ उमड़ता रहा.
इसके पूर्व शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि और सलामी देने पहुंचे सीआरपीएफ के डीआइजी जीएल मीना, डीएसपी सुजीत कुमार, शेखपुरा डीएम दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील, एसडीपीओ अमित शरण के अलावा बड़ी तादाद में सुरक्षा बल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं राजद नेता विजय सम्राट,सपा नेता विजय यादव,जदयू के युवा जिलाध्यक्ष दिलीप महतो ने पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद के गार्ड ऑफ ऑनर में करीब 38 फायरिंग की है.
इसके पूर्व मध्यरात्रि शहीद के शव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों पूरा गांव एकत्रित होकर उसके आखिरी दर्शन को लेकर काफी भावुक हो उठे. इसी क्रम में सुबह करीब 6:30 बजे सीआरपीएफ के डीआइजी के साथ जिला प्रशासन की टीम फुलचोढ गांव पहुंची और शव को पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने शहीद के शव को अंतिम संस्कार के पूर्व आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया. लेकिन इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट नेता प्रभात कुमार पांडे पूर्व मुखिया सरफराज अहमद समेत अन्य लोगों के पहल करने के बाद ग्रामीण शव उठाने को तैयार हुए.