27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस रिसाव से मरने वालों की संख्या हुई चार

मृतक में नवविवाहित का भाई भी शामिल हरनौत : स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में बुधवार को धर्मवीर पांडेय के पुत्र हैप्पी पांडेय का शव गांव पहुंचते ही परिजन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाये. अब तक गैस रिसाव में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गई. बताया जाता है कि बस्ती […]

मृतक में नवविवाहित का भाई भी शामिल

हरनौत : स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में बुधवार को धर्मवीर पांडेय के पुत्र हैप्पी पांडेय का शव गांव पहुंचते ही परिजन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाये.
अब तक गैस रिसाव में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गई. बताया जाता है कि बस्ती गांव में पिछले सोमवार को धर्मवीर पांडेय की पुत्री की शादी समारोह में मिठाई बनाने के दौरान गैर रिसाव से जल कर 14 लोग झुलस गये थे.
जिसमें शनिवार को बिजिन्द्र राम के पुत्र मुकेश कुमार की मौत हो गई. जबकि उसके पिता बिजिन्द्र राम की मौत तीन दिन पहले सोमवार को पटना में हो गया. मंगलवार की रात को करीब साढ़े बारह बजे हैप्पी कुमार की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई. मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिवार वाले चीत्कार कर रो पड़े. सबसे खराब स्थित बहन का था. मृतक चार भाई एवं चार बहन है. मृतक भाई एवं नवविवाहित बहन दोनों तीसरे नंबर का है.
बहन बार-बार एक बार के लिए भी आ जा रे भैवा कह कर रो रही थी. सभी परिजनों के अलावा गांव के लोगों का भी आंख से आंसू निकलना नहीं रूक रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का व्यवहार बहुत ही अच्छा था. सीओ उमेश कुमार मौत की खबर सुनते ही गांव जाकर आपदा राहत के तहत चार लाख का चेक परिजनों को सौंप दिया है. वहीं गौरीचक थाने के दौलतपुर गांव निवासी मोती राम के पुत्र ललित राम की मौत भी बुधवार की सुबह इलाज के दौरान हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें