शेखपुरा : पिछले दिनों शिक्षक पदोन्नति में हुई व्यापक धांधली के बाद जिलाधिकारी के द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्ताव के लिए दिए गए निर्देशों के बाद डेढ़ माह तक संचिका रोक कर रखने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मो तकीउद्दीन से जवाब तलब किया गया है. यह कार्रवाई स्वयं जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने किया है.
जिलाधिकारी ने इस मामले में शिक्षा अधिकारी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. इस मामले में समय सीमा में जवाब नहीं देने पर जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध डीएम ने कार्रवाई की सिफारिश करने की चेतावनी दी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार को जिलाधिकारी ने स्पष्टिकरण जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को भी कार्यवाही के जद में ला दिया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों शिक्षक प्रोन्नति के मामले में व्यापक धांधली के आरोपों को लेकर शिक्षक संघों ने जमकर आंदोलन किया था.
इस मामले में शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में भी मामला दर्ज कराया था. गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने डीडीसी निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया था. जिसमें गड़बड़ी का आरोप सत्य पाया गया था. इसी गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी ने स्थापना डीपीओ व कार्यालय सहायक के साथ-साथ अन्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव भेजा था.