आयोजन. पूर्व नगर सभापति समेत कई दिग्गजों ने चुनाव को लेकर दाखिल किया परचा
Advertisement
अबतक 68 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
आयोजन. पूर्व नगर सभापति समेत कई दिग्गजों ने चुनाव को लेकर दाखिल किया परचा शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर नामांकन तिथि जैसे जैसे बीतता जा रहा है वैसे – वैसे प्रत्याशियों का सैलाव नामांकन के लिए उमड़ता जा रहा है. नगर परिषद शेखपुरा के सभी 27 वार्डों के लिए सोमवार के दिन नामांकन कराने […]
शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर नामांकन तिथि जैसे जैसे बीतता जा रहा है वैसे – वैसे प्रत्याशियों का सैलाव नामांकन के लिए उमड़ता जा रहा है. नगर परिषद शेखपुरा के सभी 27 वार्डों के लिए सोमवार के दिन नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों का सैलाव उमड़ पड़ा इस दिन सभी 41 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.जबकि इसके पूर्व शनिवार के दिन तक मात्र 27 लोगों ने ही पर्चा दाखिल किया था. कुल मिलाकर निकाय चुनाव के लिए शेखपुरा नगर परिषद के सभी 68 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.
वहीं 131 लोगों ने नामांकन के लिए एम आर रसीद कटवाई है.इसकी जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर यूनुस अंसारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन के दिन वार्ड संख्या 4 से प्रत्याशी पिंकी कुमारी, सुरेंद्र मिस्त्री,वार्ड 6 से मुन्नी सागर, शकीला खातून, गीता देवी वार्ड 7 से अंजना देवी,वार्ड नौ से रामचरित्र यादव, वार्ड 01 से पूर्व पार्षद कामता प्रसाद की पुत्रवधू कविता कुमारी, वार्ड 10 से संजय यादव, वार्ड 12 से मधु देवी, नजर खातून, वार्ड 15 से कमलादेवी, वार्ड 20 से मुकेश साव ने भी नामांकन दाखिल किया है. वार्ड 20 के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी स्थानीय समाजसेवी राजेश कुमार समर्थित प्रत्याशी हैं. जो पिछले एक माह से डोर-टू-डोर अपना जन समर्थन जुटाने में पसीना बहा रहे हैं. वार्ड 24 से निर्मला देवी,वार्ड 27से अनिल कुमार समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया.
नामांकन के दौरान अपने जनसमर्थन दिखाने के लिए प्रत्याशियों ने जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल पर पहुंचे और नामांकन कराने के बाद प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया. सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर हुए नामांकन में चर्चित सीट वार्ड संख्या 18 के लिए राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू यादव की विवाहिता कुमकुम के नामांकन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी रही. यहां मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले में पहले से ही वार्ड का चुनाव सुर्खियों में रहा है.इस सीट से चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही कुमकुम सभापति की दावेदारी का दम भर रही है. लेकिन इस नामांकन के बाद विधानसभा के दो राजनीतिक दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर के
संभावनाओं को हवा दिया जा रहा है. राजनीतिक जानकारों की माने तो वार्ड 18 का यह सीट दो दिग्गजो का अपने घर मे ही वोट बैंक की ताकत का आकलन करेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को टक्कर देने वाले प्रत्याशी विजय सम्राट व नगर सभापति के दावेदार गंगा कुमार यादव की पुत्रवधू संजू कुमारी इसी सीट से चुनावी मैदान में उत्तर कर चुनावी रणभेरी में अपनी ताकत झोंकेंगे. राजगीर. नगर निकाय चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय राजगीर में अभ्यर्थियों उनके समर्थको की काफी भीड़ भाड़ का आलम रहा. इस क्रम में नगर पंचायत राजगीर के अलग वार्डों के कुल 31 इच्छुक अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया. जिसमें वार्ड संख्या 1 से राजेश कुमार ने अपना नामांकन कराया.
वहीं वार्ड संख्या 2 से कुल तीन अभ्यर्थियों क्रमश: अजय कुमार, शिवदानी राजवंशी व लक्ष्मण अग्रवाल ने नामांकन कराया. वार्ड संख्या 3 से भी चार अभ्यर्थियों मे सरयुग राजवंशी, गौरव चौधरी, अशोक चौधरी व बिरजू कुमार ने अपना नामांकन कराया. वार्ड संख्या 4 से नागेंद्र शर्मा व बालेश्वर शर्मा, वार्ड संख्या 5 से शकुंतला देवी, वार्ड संख्या 6 से सावित्री देवी, वार्ड संख्या से 8 सुवेन्द्र राजवंशी, वार्ड संख्या 9 से लालमनी देवी व लीला देवी, वार्ड संख्या 10 से नीरज कुमार, वार्ड संख्या 11 से ममता देवी व चंद्रवंशी सविता, वार्ड संख्या 12 से पिंकु देवी, वार्ड संख्या 13 से गिरधारी उपाध्याय व धनंजय कुमार, वार्ड संख्या 14 से बादल कुमार व वीरभद्र कुमार, वार्ड संख्या 16 से जूली देवी, साधना देवी व सुप्रिया भारती, वार्ड संख्या 17 से अजय कुमार गुप्ता, वार्ड संख्या 18 से प्रवीला देवी व वार्ड संख्या 19 से मीरा कुमारी, सविता देवी व चिंता देवी ने अपना अपना नामांकन कराया. इस क्रम मे वार्ड संख्या 7 व 15 से किसी भी अभ्यर्थियो ने अपना नामांकन नहीं कराया. सोमवार को 18 एनआर की रसीद काटी गई. नामांकन की तिथि से सोमवार तक कुल 110 की संख्या में एनआर की रसीद इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्गत की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement