बरबीघा : शनिवार की देर रात रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार के फैजाबाद स्थित निजी आवास पर हुई भीषण लूट कांड के बाद सोमवार को अपराधियों की टोह लेने के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंचा.
Advertisement
फिंगरप्रिंट लेने पहुंची फॉरेंसिक टीम
बरबीघा : शनिवार की देर रात रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार के फैजाबाद स्थित निजी आवास पर हुई भीषण लूट कांड के बाद सोमवार को अपराधियों की टोह लेने के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंचा. रविवार को प्रशिक्षित स्वान दस्ता के निराश लौटने के बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के लिए गये फिंगर प्रिंट […]
रविवार को प्रशिक्षित स्वान दस्ता के निराश लौटने के बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के लिए गये फिंगर प्रिंट के द्वारा मामले के सुलझाने में और अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिलने की उम्मीद जगी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात और भी कई वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही है. अपराधियों को किसी भी रूप से बख्शा नहीं जायेगा.
इधर पीडि़त शिव कुमार ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों की अनुपस्थिति में जेवरातों, नकदी के साथ बेशकीमती कपड़ों की चोरी मानी जा सकती है. परंतु जिस तरह से घर में रखे गये कागजातों और फाइलों के दस्तावेजों को नष्ट किया गया है. शराब की आधी खाली की गई बोतल को रखा गया है. इससे स्पष्ट होता है कि चोरी के साथ राजनीतिक रंजिश की भावना से प्रतिशोधवश घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा एक निश्चित समयावधि में मामले को सुलझा कर अपराधियों पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जाता है, तो पार्टी समर्थक के आक्रोश को दवाए रखना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement