शेखपुरा : शेखपुरा के अपर जिला और सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जानलेवा हमला के एक मामले में कोरमा थाना के गगौर गाव निवासी तीन लोगों को तीन तीन साल का कारावास और दो दो हजार रूपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई है. अपर लोक अभियोजक जगदीश चौधरी ने बताया कि 2011 में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी.
साढ़ के खेत में प्रवेश कर फसल बर्बाद करने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने गीता सिंह, पवन कुमार और त्रिपुरी कुमार को मामले की सुनवाई के बाद दोषी पाया. तीनों को भारतीय दंड विधान की धारा 325 के तहत सजा सुनाई. तीनों को कारावास के अलावा अर्थ दंड भुगतान करने की अतिरिक्त सजा भी दी है. हालांकि सजा सुनाये जाने के बाद तीनों को जमानत की सुविधा दी गयी है. दोषी पाए लोगो ने इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में अपील दायर करने की बात बताई है.