घटना के शिकार लोग कपड़ा व्यवसायी थे
Advertisement
टेंपो व ट्रैक्टर की टक्कर में आठ जख्मी, दो गंभीर
घटना के शिकार लोग कपड़ा व्यवसायी थे शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित विद्युत कार्यालय के समक्ष एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यूपी के कपड़ा व्यवसाइयों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. इस घटना में करीब 8 लोग जख्मी हो गये. घायलों में मुजफ्फरनगर के सराय गांव निवासी मोहम्मद जुम्मा की हालत गंभीर […]
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित विद्युत कार्यालय के समक्ष एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यूपी के कपड़ा व्यवसाइयों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. इस घटना में करीब 8 लोग जख्मी हो गये. घायलों में मुजफ्फरनगर के सराय गांव निवासी मोहम्मद जुम्मा की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
वहीं इस घटना में जख्मी व फिरोजाबाद स्थित खैरी गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन को भी चोट लगी. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि टेंपो पर सवार होकर सभी कारोबारी शेखपुरा के विभिन्न गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विद्युत कार्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में ठोकर मार दी.
इस घटना में. यूपी के मोहम्मद सलीम मोहम्मद अरमान मोहम्मद सोहेल मोहम्मद सलमान एवं टैंपो चालक मोहम्मद मुजाहिद गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी मोहम्मद जुम्मा और मोहसिन को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. जबकि अन्य कारोबारी वापस जमुई चले गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. वही इस घटना में समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को लेकर घायलों का बयान अंकित कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement