शेखपुरा : राज्य भर के नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे. समान काम के लिए समान वेतन की मांग की पूर्ति के लिए यह किया जायेगा. यह घोषणा नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पांडेय ने कही.
Advertisement
वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक
शेखपुरा : राज्य भर के नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे. समान काम के लिए समान वेतन की मांग की पूर्ति के लिए यह किया जायेगा. यह घोषणा नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पांडेय ने कही. यहां एकदिवसीय दौरे पर आये श्री […]
यहां एकदिवसीय दौरे पर आये श्री पांडेय ने सरकार द्वारा इसे सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना बताया बताया. संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में संघ की सचिव ललन कुमार, अवधेश कुमार सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक शामिल थे. इस बेठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि समान काम का समान वेतन सभी शिक्षक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष का संवैधानिक अधिकार है. इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए सभी एकजुट होकर संघर्ष करें. बैठक में सरकार को शिक्षा और शिक्षक विरोधी मानसिकता वाला बताया.
अपनी मांगों के लिए सभी शिक्षक को गोलबंद होने की सलाह दी गयी तथा समान काम के समान वेतन मिलने तक परीक्षा प्रारंभ ही नहीं होने देना है. शिक्षक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का भी बहिष्कार करेंेगे. बैठक में नये शिक्षक संघ पर भी आरोप लगाया गया, जो कथित तौर पर सरकार के इशारे पर नियोजित शिक्षकों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं. बैठक में ऐसे तत्वों से भी सावधान रहने की अपील की गयी. बैठक में जोर दिया गया कि सेवानिवृत्त या लाचार नेता के भरोसे पूर्ण वेतनमान पाने की मांग सपना ही साबित होगी. बैठक में सर्वसम्मति से वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.
और इस बात को जिला के अलावा राज्य के सभी नवनियुक्त शिक्षकों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement