सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मचाये धमाल
Advertisement
जीआइपी में मनाया गया 12 वां स्थापना दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मचाये धमाल बरबीघा : स्थानीय जीआइपी पब्लिक स्कूल का सोमवार को 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाये. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने देशभक्ति व फिल्मी गीनों के साथ नृत्य, संगीत, हास्य व्यंग्य, […]
बरबीघा : स्थानीय जीआइपी पब्लिक स्कूल का सोमवार को 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाये.
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने देशभक्ति व फिल्मी गीनों के साथ नृत्य, संगीत, हास्य व्यंग्य, कविताओं आदि के माध्यम से ऐसा समा बांधा कि दर्शक घंटों मंत्रमुग्ध होकर नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध रहे. विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेषता तथा खास गुण अवश्य होता है. बच्चे इस प्रकार के मंचों पर खुलकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते है तथा उनमें निखार आता है.
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए पठन पाठन के साथ खेलकूद, नृत्य संगीत तथा अन्य विद्याओं में भाग लेना आवश्यक है. इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है तथा उनका मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement