फुटपाथियों को मंडी में किया व्यवस्थित
Advertisement
शहर से हटाया गया अतिक्रमण
फुटपाथियों को मंडी में किया व्यवस्थित शेखपुरा : शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के जाल को हटाने के साथ-साथ फुटपाथियों को व्यवस्थित करने की दिशा में नगर परिषद ने सोमवार को भी विशेष अभियान चलाया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ […]
शेखपुरा : शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के जाल को हटाने के साथ-साथ फुटपाथियों को व्यवस्थित करने की दिशा में नगर परिषद ने सोमवार को भी विशेष अभियान चलाया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई में सक्रियता दिखायी. सोमवार को कटरा चौकी स्थित सब्जी मंडी पहुंचे नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने सर्वप्रथम वहां सफाईकर्मियों एवं जेसीबी की मदद से फुटपाथी कारोबारियों को मंडी में व्यवस्थित करने की कार्रवाई से अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर नगर कर्मी विक्की आनंद शर्मा,सहदेव कुमार,कनीय अभियंता मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपना योगदान दिया.
नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के चांदनी चौक से लेकर दल्लू मोड़ होते हुए स्टेशन गिरिहिंडा एवं बुधौली के व्यस्ततम सड़क मार्गों पर अतिक्रमण हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए शुरू किया गया अभियान सतत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के लिए फिलहाल कटरा चौक के सब्जी मंडी में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है हर हाल में उन्हें वहीं व्यवस्थित होना होगा. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पहले दिन चलाए गए अभियान में जब्त किए गए सामग्रियों को आर्थिक दंड वसूल कर छोड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया की सोमवार को चेतावनी के बाद भी अगर सड़क के किनारे अथवा फुटपाथ पर अतिक्रमण की स्थिति देखी गई तब निश्चित तौर पर आर्थिक दंड के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement