शेखपुरा : पटवन विवाद में अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकटपुर गांव में लाठिया भांजी गयी. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के कम से कम चार लोग घायल घायल हो गये हैं. घायल में महिला भी शामिल है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र चौधरी और सुरेंद्र चौधरी पटवन के मामूली विवाद में मारपीट पर उतारू हो गये. गेहूं के पटवन के लिए बिछाये गये प्लास्टिक के पाइप को बच्चों द्वारा कई जगह काट दिये जाने के आरोप के साथ यह विवाद शुरू हुआ.
Advertisement
पटवन विवाद में चार लोग घायल
शेखपुरा : पटवन विवाद में अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकटपुर गांव में लाठिया भांजी गयी. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के कम से कम चार लोग घायल घायल हो गये हैं. घायल में महिला भी शामिल है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र चौधरी और सुरेंद्र चौधरी पटवन के मामूली विवाद में […]
पेंशनधारी को आधार से जुड़ने का अंतिम मौका 3 से 5 तक: शेखपुरा. सामाजिक सुरक्षा से जुड़े पेंशनधारी को आधार से जुड़ने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. 03 फरवरी से 05 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में इस संबंध में शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में आधार से वंचित पेंशनधारी का आधार बनाया जायेगा तथा बैंक खाता से वंचित का खाता भी बैंक कर्मी शिविर में खोलेंगे. इस शिविर के बाद आधार नंबर तथा बैंक खाता से नहीं जुड़ने वाले लाभुक को सामाजिक सुरक्षा के पेंशन से वंचित होना पड़ सकता है.
सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था, विधवा,दिव्यांग आदि कई श्रेणी में पेंशन प्रदान की जाती है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक घनश्याम दास ने इस संबंध में बताया कि जिले में पेंशन पाने वाले कुल 42 हजार लाभुकों में से 34607 का बैंक खाता कोषांग को प्रापत हो चुका है.
जबकि अभी तक मात्र 23 हजार का ही आधार नंबर प्राप्त हुआ है. इस पूरी प्रक्रिया में 9 हजार ऐसे भी लाभुक शामिल है, जो अभी तक न तो आधार और ना ही बैंक खाता कोषांग को उपलब्ध कराया गया हे. इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए बैंक के अधिकारी और आधार निर्माण कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर सभी को आधार व बैंक से जोड़ देने का लक्ष्य रखा गया है. इस काम का प्रचार कई स्तर पर किया जा रहा है. इस प्रक्रिया से वंचित रहने वाले पेंशन लाभुक को पेंशन राशि मिलनी बंद हो जायेगी. सरकार के निर्णय के अनुसार सभी प्रकार के सरकारी लाभ अब बैंक खाता में ही जाना है तथा उससे राशि निकालने के लिए आधार नंबर से लाभुक का खाता खुला रहना अनिवार्य कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement