शेखपुरा : उत्पाद विभाग ने छापेमारी में तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. बाद में तीनों को जेल भेज दिया गया. तीनों को उत्पाद विभाग की छापामार दस्ता ने अरियरी प्रखंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक रंजीव कुमार झा के नेतृत्व में अरियरी प्रखंड के फूलचोढ़ गांव में छापेमारी की गयी. वहां गुप्त सूचना मिली थी कि वहां लोग बड़ी संख्या में शराब का सेवन कर रहे हैं. इस सूचना पर छापेमारी में फूलचोढ़ से मो सोहेल व इम्तियाज तथा वहां शराब का सेवन कर रहे जमुई जिला के चंद्रदीप थाना अंतर्गत नोनी गांव निवासी लखीन्दर रविदास को गिरफ्तार किया गया.
उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा पायी गयी. छापामार दस्ता ने ब्रेथ एनलाइजर का भी इस्तेमाल किया. शेखपुरा. पुलिस ने छापेमारी कर मेहुस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल हो गये. पुलिस ने बताया कि मेहुस थानाध्यक्ष सुरेश रजक के नेतृत्व में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि मेहुस गांव का बिट्टू राम गांव के बाहर बांस के झुरमुट में भारी मात्रा में महुआ से शराब तैयार कर बिक्री करता था.