शेखपुरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मार्गों से 21 महादलित टोलों में तिरंगा लहराया जायेगा. हालांकि झंडोत्तोलन सभी संबंधित टोलों में वहां के बुजुर्ग करेंगे, परंतु इस अवसर पर जिला प्रशासन के कम से कम एक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी, एसपी, डीडीसी आदि आलाधिकारी मेहुस पंचातय के कुरौनी मुसहरी में झंडोत्तोलन के समय मौजूद रहेंगे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि इसके अलावा नगर क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित बाबा साहब की स्थापित प्रतिमा पर जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में समाहरणालय के परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया. जायेगा.
इस अवसर पर जिलाधिकारी लोगों को संबोधित भी करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की घोषणा भी करेंगे. इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा खुले में शौच जाने से रोकने के लिए चलाये गये अभियान में जागरूकता पैदा करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर हालांकि इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा, परंतु उसके बदले वाद-विवाद, पेटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.