आक्रोश. पीड़ित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे डीएम कार्यालय
Advertisement
चिटफंड कंपनी ग्रामीणों का 50 लाख रुपये लेकर फरार
आक्रोश. पीड़ित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे डीएम कार्यालय एजेंट पर लगाया मारपीट का आरोप बिहारशरीफ : सदर प्रखंड अंतर्गत गंजपर मोहल्ले के कई लोगों ने समाहरणालय पहुंच कर एक चिटफंड कंपनी पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी. डीएम से न्याय की गुहार लगाने वालों में अधिकांश महिलाएं […]
एजेंट पर लगाया मारपीट का आरोप
बिहारशरीफ : सदर प्रखंड अंतर्गत गंजपर मोहल्ले के कई लोगों ने समाहरणालय पहुंच कर एक चिटफंड कंपनी पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी. डीएम से न्याय की गुहार लगाने वालों में अधिकांश महिलाएं थी.
गंजपर मोहल्ला निवासी युगल गोप की पत्नी साखो देवी, दंगल यादव की पत्नी संुदरी देवी, रजिन्द्र यादव की पत्नी तजनी देवी सहित करीब दर्जन भर लोगों का कहना था कि स्थानीय एजेंट के आग्रह पर उन लोगों ने इंडस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पैसा जमा किये थे. उनकी मैच्यूरिटी पूरी हो गई है. मगर उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में एजेंट धौलाचक निवासी धीरज कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उसका कहना है कि कंपनी फरार हो गयी है. अब पैसा कहां से दिलायें.
पीडि़तों ने बताया कि मंगलवार को करीब आधा दर्जन महिलाएं एजेंट के घर पैसा दिलाने की गुहार लगाने गयी थी. मगर वहां एजेंट ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई. इस घटना में साखो देवी व सुंदरी देवी घायल हो गई. इसके बाद मुखिया मंती देवी, सरपंच धर्मेन्द्र कुमार, बिहारशरीफ दक्षिणी जिला पार्षद गौरी देवी एवं लोजपा नेता श्रवण कुमार समझाने और रुपये वापस कराने के लिए गये तो एजेंट ने रुपया वापस करने से साफ इनकार कर दिया. डीएम से गुहार लगाने के लिए आये लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों का करीब 50 लाख रुपये चिटफंड कंपनी द्वारा हड़प लिया गया है.
पीडि़त साखो देवी का करीब 60 हजार रुपये, सुंदरी देवी का करीब एक लाख रुपये डूब गये. साखो देवी ने बताया कि वह 500 रुपये प्रति माह रुपये छह वर्ष तक जमा की है. जबकि सुंदरी देवी का कहना है कि वह प्रतिमाह दस हजार रुपये जमा करती है. इसी प्रकार दर्जनों ग्रामीणों ने रुपये जमा कराये हैं. डीएम ने नहीं रहने पर लोगों ने अपना आवेदन कार्यालय में जमा करा दिया है. समाहराणालय के अधिकारियों ने ग्रामीणों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement