24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे प्रशिक्षु ने मनचले को सिखाया सबक

शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे वाजितपुर गांव की रहने वाली कराटे प्रशिक्षु ने मनचले को सबक सिखाया. मनचला भी उसी गांव की रहने वाला था, जो बहुत दिनों से उसके साथ छेड़खानी करता आ रहा था, परंतु वह उसका परहेज करती हुई अपने काम में जुटी थी. छात्रा आठवीं कक्षा की छात्रा है और […]

शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे वाजितपुर गांव की रहने वाली कराटे प्रशिक्षु ने मनचले को सबक सिखाया. मनचला भी उसी गांव की रहने वाला था, जो बहुत दिनों से उसके साथ छेड़खानी करता आ रहा था, परंतु वह उसका परहेज करती हुई अपने काम में जुटी थी.

छात्रा आठवीं कक्षा की छात्रा है और विद्यालय में मिली साइकिल से ही विद्यालय और कराटे की क्लास करने आती है.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कराटे तथा ताइक्वांडो के विशेष प्रदर्शन को लेकर यहां जिला मुख्यालय में मंगलवार का पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया था. पूर्वाभ्यास के बाद वह संध्या में अपने घर वापस जा रही थी तभी वह मनचला गांव के पास ही उसकी साइकिल पकड़ ली. मनचले का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि छात्रा के पिता के मना करने के बाद भी वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था. इतने पर छात्रा ने उसे सबक सिखा दिया.
आसपास के लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया, परंतु पुलिस के समक्ष छात्रा द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया. छात्रा के प्रशिक्षक ने बताया कि इस कारनामें ने बेटियों का मान बढ़ाया है तथा मनचलों के मन में भय पैदा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें