शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में टाउन थाना के मुरारपुर गांव के समीप कमासी खन्धे से कुछ दिन पूर्व पानी में मिली किशोरी की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का खुलासा हो गया है. एसडीपीओ अमित शरण ने यह खुलाशा किया है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि अभी तक किशोरी की पहचान नहीं की जा सकी है.
इस पूरे मामले में एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबाकर हत्या की गयी थी. उन्होंने कहा कि किशोरी की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है परंतु अभी तक उसकी पहचान नहीं की जा सकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या से पूर्व उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा होगा और इसके पश्चात गला दबाकर ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उस किशोरी की जेब से एक कागज मिला था जिस पर एक नंबर लिखा हुआ था. परंतु जांच के क्रम में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी को फंसाने के उद्देश्य से ही वह नंबर डाला गया था. बहरहाल हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार अपना हाथ पैर तो मार रही है परंतु सबसे पहले मृतक किशोरी की पहचान करना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.