Advertisement
इंजीनियर का शव पहुंचते ही चीत्कार में माहौल हुआ गमगीन
नवादा कार्यालय : शेखपुरा में मंगलवार की शाम अपराधियों की गोली के शिकार हुए इंजीनियर उज्ज्वल राज का शव बुधवार को दोपहर बाद उनके आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों, सगे संबंधियों के साथ मुहल्लेवालों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे जिले के लाल को मौत के […]
नवादा कार्यालय : शेखपुरा में मंगलवार की शाम अपराधियों की गोली के शिकार हुए इंजीनियर उज्ज्वल राज का शव बुधवार को दोपहर बाद उनके आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों, सगे संबंधियों के साथ मुहल्लेवालों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे जिले के लाल को मौत के घाट उतार कर अपराधियों ने अपनी काली करतूत को अंजाम दिया. लोगों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश था. मनरेगा के जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत उज्ज्वल राज शेखपुरा प्रखंड कार्यालय में सन 2009 से कार्यरत थे. हाल के दिनों में एक पंचायत रोजगार सेवक(पी आर एस)मनरेगा योजना के एमबी भरने को लेकर दबाव बना रहा था. राशि की निकासी को लेकर उज्ज्वल राज ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने से मना कर दिया था. इसको लेकर इनके बीच विवाद बढ़ गया था. मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर घटना को अंजाम दिया.
मेधावी छात्र के रूप में बनायी थी पहचान
उज्ज्वल राज उर्फ़ मंतोष शहर के गोला रोड स्थित अपने नाना स्व. कामता प्रसाद सिंह के घर पर रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी की थी. कन्हाई स्कूल व केएलएस कॉलेज से प्रारंभिक स्कूलिंग और प्लस टू करके भागलपुर में पॉलिटेक्निक की शिक्षा पूरी की थी. इसके बाद सन 2009 में मंतोष ने मनरेगा में बतौर कनीय अभियंता के पद पर ज्वाइन किया था.
मंतोष ने पिछले साल आयोजित 56 वीं से 59 वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा भी दी थी. अपने रिजल्ट को लेकर भी वे आशांवित थे, लेकिन ऐसी घटना से हमलोगों की आशाएं मर गयी हैं. उज्ज्वल राज के दो छोटे बच्चे भी हैं.
मंतोष का पैतृक निवास मेसकौर में था. इधर, इनके पिता कामता प्रसाद सिंह ने गोनावां में अपना आवास बनाया था. पांच भाई-बहनों में वे अपने माता पिता की तीसरी संतान थे. उनके मामा राजन कुमार ने बताया कि मंतोष बड़े ही मिलनसार स्वभाव का था. मोहल्लेवासी भी उसे बहुत प्यार करते थे. वह प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करने के लिए तैयारी कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement