शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में मनरेगा के कनीय अभियंता उज्जवल राज के हत्या के मामले में पुलिस की शिथिलता को लेकर एक तरफ जहां जिले भर के कर्मचारियों एवं इंजीनियरों ने आंदोलन के लिए सड़कों पर अपना आक्रोश प्रकट किया. वहीं दूसरी ओर इस मामले में हत्या के पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए घटना में शामिल शहर के इंदाय मोहल्ले निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने पत्रकारों को बताया कि हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. मामले में टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर शहर के इन्दाय मोहल्ले निवासी पदमदेव यादव के कुख्यात पुत्र नंदन यादव राजू कुमार पंचायत रोजगार सेवक व अरियरी के इटहरा गांव निवासी सुनील कुमार एवं हत्याकांड के मास्टर माइंड व कारे गांव निवासी शिक्षक बालमुकुंद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर घटना की देर रात्रि कारे गांव में आरोपी बालमुकुंद यादव के साथ आसपास के लगभग एक दर्जन घरों में सघन तलाशी की गयी. लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी. मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे कनीय अभियंता की हत्या शहर के स्टेशन रोड स्थित मरिया आश्रम के गेट के अंदर घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.साथ ही हत्या के बाद शातिर अपराधी मरीया आश्रम की चारदीवारी फांद कर इन्दाय स्थित बस पड़ाव की ओर भाग रहे थे. तभीसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां निवास कर रहे हैं बंजारों के सहयोग से हत्या में शामिल एक आरोपी धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में बालमुकुंद यादव एवं नंदन यादव का अपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ स्पीडी ट्रायल चलाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अनुसंधान की जिम्मेवारी एसडीपीओ अमित शरण को दी गयी है.
वहीं, मंगलवार की शाम घटना के बाद अाज सुबह बड़ी तादाद में जुटे शेखपुरा जिला मनरेगा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष कुशेश्वर एवं कनीय अभियंता अरुण कुमार तरुण के नेतृत्व में बड़ी तादाद मेंएकत्रित लोगों ने सदर अस्पताल के समक्ष मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. वहां टायर जला कर अपना विरोध प्रकट किया. जबकि इसी दौरान बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला इकाई ने समाहरणालय से लेकर सदर अस्पताल तक शहर में विरोध मार्च निकालते हुए शेखपुरा के एसपी का तबादला थानाध्यक्ष के निलंबन की कार्रवाई के साथ आश्रितों को मुआवजा और अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने विश्व के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर संघ के नेता अनिल कुमार देवेंद्र पांडे राजीव कुमार के अलावे बड़ी तादाद में कर्मचारियों ने अपना आक्रोश प्रकट करीब 4 घंटे तक एसपी की मांग को लेकर डटे इन आंदोलनकारियों से वार्ता करने मौके पर पहुंचे एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीएम सुबोध कुमार के द्वारा तीन मांगों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आश्रितों को चार लाख का मुआवजा हत्याकांड की जांच सीबीआइ एजेंसी का प्रस्ताव आश्रितों को नौकरी का प्रस्ताव देने का आश्वासन के साथ कड़ी मशक्कतों के बाद सड़क जाम तोड़ा गया.
इस मामले में आपातकालीन बैठक बुलाकर जिला अभियंत्रण समन्वय समिति के अभियन्ताओं ने सुरक्षा समेत अन्य मांगो पर लिखित आश्वाशन नहीं देने के बाद गुरुवार से काम काम ठप रखने की चेतावनी दी है.