घटना. पहाड़ी भूखंड पर वर्चस्व मामले में हुई कार्रवाई
Advertisement
गोलीकांड में पांच को जेल
घटना. पहाड़ी भूखंड पर वर्चस्व मामले में हुई कार्रवाई घटना में शिक्षक समेत ग्यारह नामजद व अज्ञात पर भी प्राथमिकी शेखपुरा : हिस्सेदारी के विवाद के दौरान शेखपुरा के सुदासपुर पहाड़ में हुई सैकड़ों राउंड गोलीबारी मामले में पुलिस ने लाइसेंसी राइफल के साथ प्रमुख मट्ठिू यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज […]
घटना में शिक्षक समेत ग्यारह नामजद व अज्ञात पर भी प्राथमिकी
शेखपुरा : हिस्सेदारी के विवाद के दौरान शेखपुरा के सुदासपुर पहाड़ में हुई सैकड़ों राउंड गोलीबारी मामले में पुलिस ने लाइसेंसी राइफल के साथ प्रमुख मट्ठिू यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सिवान के सिंह नरसिंह कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इस पहाड़ी भूखण्ड में सोमवार को दिनदहाड़े जमकर दोतरफा गोलियां चली.टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना में पुलिस प्राथमिकी में जेल भेजे गये मट्ठिू यादव के अलावे मिथलेश यादव,अर्जुन यादव,मंटू यादव,उदय यादव,धंजीत यादव के साथ शक्षिक प्रवीन यादव,रंजीत विंद,मथुरा यादव,विजय कुमार उर्फ़ सिपाही जी ,भोली यादव,भूषण यादव के अलावे अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है.इस घटना में अभ्युक्त व घोसवरी के प्रमुख मट्ठिू यादव के विरुद्ध पूर्व का भी अपराधिक मामले दर्ज है.
इस घटना के वाद हुए पुलिस कारवाई को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की मामले में फरार अपराधियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी.सिवान के सिंह नरसिंह नर्मिाण कंपनी के सुदासपुर मौजा स्थित इस पहाड़ी भूखंड में वर्चस्व को लेकर हुए गोलिवारी की घटना में प्रमुख ने बताया की करिहो के भोली यादव और प्रवीन यादव के समर्थक हस्सिेदार अक्सर स्थानीय होने का धौंस तो जमाते ही थे साथ ही पिछले कई माह से पत्थर उत्ख्नन में लगे पूंजी का हिसाव नहीं दे रहे थे.इसी दरमियान सोमवार को जब हिसाव करने को लाकर बात राखी तो भड़क गए और विवाद खडा कर दिया. प्रमुख ने बताया की इस मामले में फायरिंग कर भूखंड पर अपना कब्जा ज़माना चाहते थे.इस घटना में एक तरफा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.फिलहाल इस गोलीबारी के इस घटना के वाद यहां तनाव की स्थिति व्याप्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement