शेखपुरा : जिले में नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए एएनएम की कार्यशाला आयोजित की गयी. सदर अस्पताल में शुरू किये गये इस कार्यशाला में जिले भर की एएनएम शामिल थी. सिविल सर्जन डाॅ एमपी सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ केएन ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे. कार्यशाला में सभी स्वास्थ्य सेविकाओं को टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के गुर बताये गये.
Advertisement
जिले में टीकाकरण को लेकर हुई कार्यशाला
शेखपुरा : जिले में नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए एएनएम की कार्यशाला आयोजित की गयी. सदर अस्पताल में शुरू किये गये इस कार्यशाला में जिले भर की एएनएम शामिल थी. सिविल सर्जन डाॅ एमपी सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ केएन ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अरविंद कुमार सहित […]
कार्यशाला में जानकारी दी गयी कि अभी जिला में टीकाकरण को लेकर 80 प्रतिशत उपलब्धि है.
इस उपलब्धि को शत-प्रतिशत करने पर जोर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा भी इस संबंध में लगातार माॅनिटरिंग किया जा रहा है तथा वहां से भी इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है. इस कार्यशाला में जानकारी दी गयी कि बीमारी का इलाज से बेहतर उसका रोकथाम है. गर्भस्थ शिशु के टीका से लेकर 16 वर्ष की आयु तक गर्भवती महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के टीका है. जिसे नियत समय पर दिया जाना अनिवार्य है.
कार्यशाला में टीका के उचित रखरखाव तथा उसे महिला तथ बच्चों को दिये जाने के बारे में बताया गया. टीका के प्रभावी इस्तेमाल के लिए उचित तापमान को भी जानकारी दी गयी तथा टीका के प्रयोग के बाद वापस रखने की तिथि बतायी गयी. जानकारी दी गयी कि टीकाकरण में प्रयोग किये जाने वाले दवा की गुणवत्ता बनाये रखना भी सभी स्वास्थ्य सेविका की जिम्मेवारी है. नियत तापमान से कम या ज्यादा पर रखने से दवा के प्रभाव में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी दी गयी. टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया तथा इसके प्रभावी निष्पादन पर जोर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement