शेखपुरा : सदर अस्पताल में निशुल्क लेंस सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन सोमवार से शुरु कर दिया गया. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में जीवन ज्योति आंख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया गया. आयोजित शिविर में अहले सुबह से […]
शेखपुरा : सदर अस्पताल में निशुल्क लेंस सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन सोमवार से शुरु कर दिया गया. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में जीवन ज्योति आंख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया गया.
आयोजित शिविर में अहले सुबह से ही ऑपरेशन के लिए वृद्धों की बड़ी तादाद उमडी रही.
अस्पताल के संचालक डॉ राकेश रंजन ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन के लिए 300 वृद्धों को चिन्हित किया गया.उन्होंने बताया कि इस शिविर में करीब 700 मरीजों की जांच की गई जिसमें ऑपरेशन के लिए 300 वृद्ध को चुना गया. उन्होंने बताया कि इस शिविर में निशुल्क ऑपरेशन के पश्चात् मरीजों को चश्मा एवं दवाई भी निशुल्क दी जाएगी.
शिविर में जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ सुमन, डॉ विवेकानंद ,डॉ अमित कुमार तथा डॉ राकेश रंजन समेत अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया गया.