बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को गुजरात पुलिस द्वारा अमरौली थानांन्तगत दर्ज गोपाल सिंह की विगत वर्ष हुई हत्या मामले में उसी की पत्नी कुसुम देवी को केवटी थाना के भदरथी गावं से गिरफ्तार कर लिया गया. केवटी थानाध्यक्ष झा जी ने बताया कि गुजरात के अमरौली थाने से दर्ज कांड संख्या 135/2016 में कुसुम देवी वांछित अभियुक्त थी.
उस पर अपने ही पति गोपाल सिंह को फांसी देकर मारने का आरोप दर्ज था. जो घटना का अंजाम देकर फरार बतायी जा रही थी. इसी गिरफ्तारी को लेकर आयी गुजरात पुलिस की सहायता करते हुए उसे भदरथी गांव से हिरासत में लिया गया. इधर सूत्रों ने बताया कि साधारण किसान गोपाल सिंह रोज-रोटी के लिए गुजरात में रहा करता था. कमाई ठीक- ठाक होने के कारण वह बाद में अपनी पत्नी कुसुम देवी को अपने साथ गुजरात में ही रखने लगा.
पर काम के चलते घर से दूर रहने के कारण उसकी पत्नी कुसुम देवी का नाजायज संबंध बन गया. इसी कारण तथाकथित रूप से कुसुम देवी ने अपने पति गोपाल सिंह को फांसी लगाकर जान से मार दिया. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा तफतीश और पूछताछ के लिए संदेह के आधार पर कुसुम देवी को हिरासत में लेने की बात बता रही है.