मानव श्रृंखला रिहर्सल में अधिकारी व समाजसेवी.
Advertisement
मानव शृंखला के िलए झोंकी ताकत
मानव श्रृंखला रिहर्सल में अधिकारी व समाजसेवी. डीएम के निर्देश पर नगर परिषद ने बनायी विशाल मानव शृंखला की रणनीति शेखपुरा : शराबबंदी और स्वच्छता जागरूकता से जुड़े मानव शृंखला के अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर की जा रही तैयारी में नगर पर्षद ने भी अपनी ताकत झोंक दी […]
डीएम के निर्देश पर नगर परिषद ने बनायी विशाल मानव शृंखला की रणनीति
शेखपुरा : शराबबंदी और स्वच्छता जागरूकता से जुड़े मानव शृंखला के अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर की जा रही तैयारी में नगर पर्षद ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को नगर पर्षद कैंपस में मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया. इस दौरान अधिकारी से लेकर पार्षद एवं कर्मियों ने भी अपनी मजबूत हिस्सेदारी दिखायी. इस मौके पर कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मानव शृंखला अभियान की सफलता को लेकर नगर प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैदी से तैयारी में जुटा है. नगर पर्षद के सभी 27 वार्डों में मानव शृंखला के विशाल आकार को स्वरूप देने के लिए सभी पार्षद का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.
इसके साथ ही इस अभियान की सफलता को लेकर नगर पर्षद ने फुटपाथी कारोबारियों स्वयं सहायता समूह के सदस्य विकास मित्र के साथ-साथ टीएलएम से जुड़े लोगों को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला के लिए निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 10:30 बजे के बीच आम लोगों को समय पर मानव शृंखला के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. इस दौरान सामाजिक विकास के लिए सामूहिक योगदान में आम से लेकर खास लोगों को बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभानी होगी. इस मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, पार्षद दिनेश कुमार, मो. शाहबाज खान, एसकेटीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप, नगर कर्मी गौरव कुमार, विश्वास कुमार, विक्की, आनंद शर्मा, मो.कैश, आशुतोष कुमार, समाजसेवी ललन साव समेत बड़ी तादाद में विकास मित्र एवं अन्य कर्मियों ने मानव शृंखला के रिहर्सल में अपनी हिस्सेदारी दिखायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement