31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जोनों में बंटा

शेखपुरा : जिले में बनाये जाने वाले मानव शृंखला के लिए पूरे जिले को 15 जोनों में विभक्त किया गया है. इस कार्य के प्रभावी तथा सुगम कार्यान्वयन के लिए 112 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैयार किये गये हैं. सरकार के आह्वान पर 21 जनवरी को पूरे बिहार में मानव शृंखला का निर्माण किया जा रहा […]

शेखपुरा : जिले में बनाये जाने वाले मानव शृंखला के लिए पूरे जिले को 15 जोनों में विभक्त किया गया है. इस कार्य के प्रभावी तथा सुगम कार्यान्वयन के लिए 112 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैयार किये गये हैं. सरकार के आह्वान पर 21 जनवरी को पूरे बिहार में मानव शृंखला का निर्माण किया जा रहा है. राज्य में मद्य निषेध तथा नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह शृंखला बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मानव शृंखला निर्माण को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा को इस अभियान का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, एसडीओ सुबोध कुमार व उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कर रहे थे.

बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी को इस कार्य में पूरे मनोयोग से जुड़ जाने को कहा है. सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में लापरवाही महंगा पड़ सकता है. इस मामले में सुस्त रहने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

की तैयारी को तेज करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग,उत्पाद विभाग आदि को स्वास्थ्य विभाग,साक्षरता मिशन,जीविका आदि के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. इस तैयारी का जायजा प्रतिदिन कार्यालय अवधि समाप्त होने के पूर्व की जायेगी. जिले में 33 किमी मुख्य पथ पर तथा 70 किमी उप पथ पर मानव शृंखला बनाने की रूपरेखा तय की गयी है. जोन स्तर तथा सेक्टर स्तर पर तैनात दंडाधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी बनाने में जुट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें