शेखपुरा : जिले में स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर चेवाड़ा के एकरामा मुखिया पिंकू सिंह ने पंचायत के गडुआ व कैमरा गांव में मानव शृंखला और हर घर शौचालय निर्माण की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की. इस मौके पर मुखिया ने मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के विकास में उसी गांव और टोले को प्राथमिकता निर्धारित की जायेगी ,जहां लोग हर घर शौचालय बनाने की दिशा में तत्परता दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि पंचायत को खुला शौच मुक्त बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. इसको लेकर पंचायत के सभी गांव और टोलों में जन जागरूकता के लिए लगातार बैठक की जायेगी. पंचायत में खुले शौच की परंपरा से पंचायत के समाज और परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. बैठक में मौजूद बड़ी तादाद में जुटें महिलाओं को संबोधित करते हुए मुखिया ने यह भी कहा के किसी भी घर की महिलाएं शौच के लिए जब रात अथवा अहले सुबह के अंधेरे में घरों से बाहर जाती है तब अक्सर लोगों के लिए चिंता का सबब बना रहता है.
ऐसे में इस पुरानी परंपरा को तिलांजलि देकर हर घर शौचालय बनाने के साथ एक आदर्श और सम्मानित पंचायत का दर्जा दिलाने में एकरामा के लोगों को आम भागीदारी निभानी होगी.अमुके पर मुखिया ने एकरामा से डीहा और कैमरा से गडुआ होते हुए चकंदरा सीमा तक मानव शृंखला के लिए अहम फैसला लिया. इस बैठक के दौरान स्वच्छता विभाग से आए जिला समन्वयक रंजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार, पंचायत सचिव उमाकांत पासवान, पीआरएस देवानंद कुमार, सरपंच संजय कुमार, साक्षरता कर्मी जोगिंदर कुमार, प्रेरक मीनाक्षी कुमारी, कांटी सिंह, बुधन तांती, सर्मिला देवी, ममता देवी के अलावे बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.