18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिकों के गायब रहने पर कार्रवाई

एचएम सहित सभी शिक्षकों का फोटो लगाएं: डीएम शेखपुरा : जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों की तसवीर प्रधानाध्यापक कक्ष में लगाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कई शिक्षकों के बिना वजह विद्यालय से गायब रहने पर यह कदम उठाया है. शिक्षकों के रंगीन फोटो लगाने को कहा गया […]

एचएम सहित सभी शिक्षकों का फोटो लगाएं: डीएम

शेखपुरा : जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों की तसवीर प्रधानाध्यापक कक्ष में लगाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कई शिक्षकों के बिना वजह विद्यालय से गायब रहने पर यह कदम उठाया है. शिक्षकों के रंगीन फोटो लगाने को कहा गया है. जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक ड्यूटी से गायब रहते हैं. सोमवार को जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा के दौरान बिना तैयारी के पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिलाधिकारी के नाराजगी का सामना करना पड़ा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद के साथ कई डीपीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के बारे में जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने जीविका दीदी द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के समय सभी विद्यालय प्रधान को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्वित करने को कहा गया है.
बैठक में सबसे ज्यादा जोर मध्याह्न भोजन पर था. जिलाधिकारी ने किसी भी कीमत पर किसी भी विद्यालय में एमडीएम बंद नहीं होने की चेतावनी दी है. एमडीएम के सफल संचालन में बाधक बनने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. नाराजगी के बीच जिलाधिकारी ने दो दिन के अंदर जिले के सभी वर्ग प्रथम से अश्टम तक के बच्चों के आधार कार्ड निर्माण पर प्रतिवेदन तलब किया है. जिलाधिकारी ने विद्यालयों में औसतन उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के अनुपात में बेंच तथा डेस्क की आवश्यकता सूची तैयार करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें