शेखपुरा : नोटबंदी के खिलाफ बिहार के शेखपुरा में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने थाली पीट अभियान के तहत समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी इंजीनियर संजीव सिंह ने कहा कि देश के गांव की अर्थव्यवस्था आज पूरी तरह चरमरा गयी है. बाजारों में भी मंडियों से व्यापार की स्थिति गंभीर है. इसके लिए पूरीतरहसे देशमें नोटबंदी कानून ही जिम्मेवार है. नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेने तक कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी.
इस मौके पर स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से थाली पीटते हुए नेता और महिला समर्थकों की टीम ने शहर के दल्लू चौक कटरा बाजार होते हुए समाहरणालय के समक्ष अपना रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश महासचिव के अलावा पार्टी नेता श्रवन सिंह अफरोज बेगम सविता खातून अशोक कुमार पांडेय अनिल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पार्टी नेताओं ने कहा कि आज जरूरी काम काज के लिए अगर लोगों को पैसे की जरूरत हो तो वह अपने बैंक खातों से भी राशि निकालने में अक्षम साबित हो रहे हैं. हर काम के लिए बैंक का दौड़ लगाना जब अमीरों के लिए संभव नहीं तो मजदूरी छोड़कर गरीब भला कैसे लंबी कतार में खड़े हो सकते है. सरकार की यह नीति आम लोगों की जरूरत के पैसों को भी जबरन बैंक खातों में रखने को विवश कर रही है. इसके साथ ही बैंकों में जमा होने वाले पैसों से बड़े-बड़े पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर रहा है.
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार एक तरफ जहां नोटबंदी कर आम गरीबों को परेशान कर रही है. वहां पूंजीपतियों को लगातार मदद पहुंचाने का काम कर रही है. नेताओं ने इस मौके पर नोटबंदी को लेकर थाली पीटते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.