10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लूट मामले में करायी पहचान परेड, पहचान नहीं

शेखपुरा : शाहपुर शेखपुरा सड़क मार्ग स्थित कुसुंभा रेलवे क्रासिंग के समीप राहगीर व वाहन संचालकों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस महकमा को आखिरकार निराशा ही हाथ लगी. इस घटना में विभिन्न विभागों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान […]

शेखपुरा : शाहपुर शेखपुरा सड़क मार्ग स्थित कुसुंभा रेलवे क्रासिंग के समीप राहगीर व वाहन संचालकों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस महकमा को आखिरकार निराशा ही हाथ लगी. इस घटना में विभिन्न विभागों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए शेखपुरा थाना लाया था. इस दौरान लूटकांड में पीड़ित लोगों को बुलाकर पहचान परेड करवाया गया था.

लेकिन लूट के शिकार पीड़ितों ने पूछताछ के लिए लाये गये तीनों लोगों का घटना में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद कर करीब एक दर्जन वाहन संचालकों राहगीरों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. करीब 9:00 बजे रात्री से आधी रात तक चली लूट की घटना को शेखपुरा पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप में लिया था. इस बड़ी घटना के उद्भेदन के लिए चार थाने की पुलिस टीम गठित की गई थी. इस उद्भेदन टीम में शेखपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अरियरी थाना ,कुसुम्भा ओपी,सिरारी ओपी को शामिल किया गया था. खबर के मुताविक अनुसंधान के क्रम में राहगीरों के छीने गए मोबाइल का उपयोग किए जाने के दौरान पुलिस को मिले सुराग के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया था.

इस छापेमारी अभियान के दौरान स्टेशन रोड से राहुल कुमार बंगाली पासवान एवम बंगाल के रामपुर निवासी शहजाद को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया था. लंबे समय तक चले पुलिस अनुसंधान के साथ-साथ पहचान परेड के बाद जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका तब तीनों लोगों को पुलिस छोड़ने को मजबूर हो गयी. हालांकि इस पूरे घटना क्रम में किसी भी जानकारी साझा करने से शेखपुरा पुलिस कतरा रही है.
लेकिन जानकारों की माने तो अपराधियों के द्वारा लूटे गए मोबाइल इन लोगों ने कहीं गिरा हुआ पाया और उसे उपयोग करने की कोशिश की तभी पुलिस के संदेह के घेरे में आ गए. लेकिन इस मामले में पुलिस ने काफी सजगता के साथ घन छानबीन कर सही तथ्यों के आधार पर तीनों को बरी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें