शेखपुरा : शाहपुर शेखपुरा सड़क मार्ग स्थित कुसुंभा रेलवे क्रासिंग के समीप राहगीर व वाहन संचालकों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस महकमा को आखिरकार निराशा ही हाथ लगी. इस घटना में विभिन्न विभागों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए शेखपुरा थाना लाया था. इस दौरान लूटकांड में पीड़ित लोगों को बुलाकर पहचान परेड करवाया गया था.
लेकिन लूट के शिकार पीड़ितों ने पूछताछ के लिए लाये गये तीनों लोगों का घटना में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद कर करीब एक दर्जन वाहन संचालकों राहगीरों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. करीब 9:00 बजे रात्री से आधी रात तक चली लूट की घटना को शेखपुरा पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप में लिया था. इस बड़ी घटना के उद्भेदन के लिए चार थाने की पुलिस टीम गठित की गई थी. इस उद्भेदन टीम में शेखपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अरियरी थाना ,कुसुम्भा ओपी,सिरारी ओपी को शामिल किया गया था. खबर के मुताविक अनुसंधान के क्रम में राहगीरों के छीने गए मोबाइल का उपयोग किए जाने के दौरान पुलिस को मिले सुराग के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया था.