सफलता. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई बरामदगी
Advertisement
45 बोतल शराब बरामद
सफलता. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई बरामदगी हरियाणा व झारखंड से लायी गयी थी शराब बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चयों में सबसे महत्वपूर्ण शराबबंदी को क्षेत्र में लागू करने की प्रशासन की कवायद के माफियाओं द्वारा धता बता कर अपना कारोबार जम कर किया जा रहा है. […]
हरियाणा व झारखंड से लायी गयी थी शराब
बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चयों में सबसे महत्वपूर्ण शराबबंदी को क्षेत्र में लागू करने की प्रशासन की कवायद के माफियाओं द्वारा धता बता कर अपना कारोबार जम कर किया जा रहा है. इस बात का भंडाफोड़ मंगलवार को तब हुआ जब बरबीघा-शेखपुरा मार्ग पर पुरानी हटिया मोड़ के पास एक मार्केट के तहखाने से उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में तीन कार्टन में बंद रॉयल स्टैग नामक अंगरेजी शराब की 45 बोतलों को जब्त किया गया. उत्पाद निरीक्षक रंजीव कुमार झा ने बताया कि 750 एमएल की 24 बोतलें हरियाणा के निर्माण कंपनी की स्टिकर लगी है,
जबकि 375 एमएल वाली बोतलों में झारखंड से लायी गयी स्टिकर है. इन शराब की बोतलों के स्वामित्व का मामला दोनों विभागों के बीच माथापच्ची बन गया. रंजीव कुमार झा ने बताया कि ऐसी स्थिति में मार्केट की देखरेख करनेवाली बभनबीघा गांव की सुनीता देवी (पत्नी स्व मतलु सिंह) के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर की गयी इस छापेमारी में आस-पास के खाली भूखंडों व झाड़ियों में भी टोह ली गयी पर मार्केट में गंदगी के अंबार के बीच लावारिस स्थिति में इन कार्टनो में भरे शराब की बोतलों की बरामद की गयी. सूत्रों द्वारा बताया गया कि सोमवार की शाम इसी मार्केट के आस-पास दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर गरमा-गरमी बहस में हवाई फायरिंग भी हुई. लोग इस छापेमारी के असंतुष्ट गुट के द्वारा की गयी कार्रवाई बतायी जा रही है. जबकि प्रशासन द्वारा ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement