बरामद विदेशी शराब के साथ उत्पाद निरीक्षक रंजीव झा, इंस्पेक्टर नवीन एवं अन्य.
Advertisement
शराब बरामदगी के बाद कारोबारी हो जाते हैं फरार
बरामद विदेशी शराब के साथ उत्पाद निरीक्षक रंजीव झा, इंस्पेक्टर नवीन एवं अन्य. बरबीघा : क्षेत्र में शराब बिक्री और सेवन दोनों पर पर पूर्व प्रतिबंध का लागू करने की कवायद भले ही प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से की जा रही है. पर शराब की लगातार बरामदगी और संलिप्त की नगण्य गिरफ्तारी से लोगों के बीच […]
बरबीघा : क्षेत्र में शराब बिक्री और सेवन दोनों पर पर पूर्व प्रतिबंध का लागू करने की कवायद भले ही प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से की जा रही है. पर शराब की लगातार बरामदगी और संलिप्त की नगण्य गिरफ्तारी से लोगों के बीच कानाफूसी शुरू हो गयी है. राज्य सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद क्षेत्र में देशी-विदेशी शराब का कारोबार तीन से चार गुना लाभ के कारण गुप्त रूप से ही सही पर फल-फूल रहा है. ज्ञात सूत्रों के अनुसार सफेदपोश और पैसेवाले तो निकटवर्ती झारखंड जाकर अपनी तलब मिटा लेते हैं. पर पूर्व से कुख्यात कारोबारियों द्वारा अंडर ग्राउंड रह कर नाबालिगों को रुपयों का लालच देकर तीन से चार गुनी कीमत पर मनचाहे ढंग की होम डिलेवरी पियक्कड़ों को उपलब्ध करायी जा रही है.
नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि नारायणपुर, बेलाव आदि कुख्यात शराब निर्माण इलाकों में की गयी छापेमारी में निर्मित शराब तथा उपकरणों की बरामदगी कर विभाग दरसा कर स्वयं अपनी पीठ थपथपा लेता है. शराब निर्माण मामले में पूर्व के एक एसपी के कार्यकाल में सर्वाधिक मामलों के नामजदों की भूमिका को भी लोगों द्वारा दबी जुबान से स्वीकार किया जा रहा है. लेकिन विभाग द्वारा इक्के -दुक्के छोटे कारोबारी की गिरफ्तारी दिखा कर प्रशासन भी अपनी औपचारिकता पूरी कर रहा है. इधर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए लगातार छापेमारी जारी रखने की बात बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement