शेखपुरा : गांव- गांव भ्रमण कर मगही को लोकप्रिय करने और इसे भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए गांव- गांव का दौरा किया जायेगा. जिला साहित्य संगम ने यह बीड़ा उठाया है. इस संबंध में संगम की मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी. विख्यात मगही कवि उपेंद्र कुमार प्रेमी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कवि प्रवीण कुमार बटोही,
अभय कुमार, कृष्ण कुशवाहा, ब्रजेश कुमार सुमन, हरि ओम, जितेंद्र मेहता आदि मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी माह से साहित्य संगम गांव- गांव का भ्रमण शुरू कर देगा. इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने का अभियान भी शुरू कर दिया जायेगा. चार फरवरी को डीहकुसुंभा में पहला कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.