7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीए को पूर्ण मान्यता पर मनाया जश्न

शेखपुरा : सुप्रीमकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को जिस प्रकार पूर्णतः मान्यता देने का फैसला लिया गया. आज शेखपुरा में इस फैसले का लोगों ने न सिर्फ गर्मजोशी से स्वागत किया बल्कि लोगों ने जश्न मनाया. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव सचिव मदन प्रसाद व कोषाध्यक्ष संजय कुमार […]

शेखपुरा : सुप्रीमकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को जिस प्रकार पूर्णतः मान्यता देने का फैसला लिया गया. आज शेखपुरा में इस फैसले का लोगों ने न सिर्फ गर्मजोशी से स्वागत किया बल्कि लोगों ने जश्न मनाया. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव सचिव मदन प्रसाद व कोषाध्यक्ष संजय कुमार गोप ने खुशी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बीसीसीआइ ने बिहार क्रिकेट एसोसिएेशन को एसोसिएट मेंबर का दर्जा दे रखा था. लेकिन बहुप्रतिक्षित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगाते हुए इसे पूर्णता मान्यता देकर बिहार के क्रिकेट प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मौका दिया है. इस मौके पर मौजूद एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर भूमिका निभा रहे रंजन कुमार और पिंटू पत्रकार श्री निवास सिंह, सनोज कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार मनु समेत अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के क्रिकेट प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर सोमवार को क्रिकेट प्रेमियों ने इसे नए वर्ष का सौगात बताते हुए कहा कि आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों की तरह क्रिकेट पर भी बिहार की प्रतिभा का निश्चित तौर पर ही दबदबा रहेगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों ने सोमवार की शाम विभिन्न चौक-चौराहों हम दोनों में जमकर आतिशबाजी भी की. इसके साथ क्रिकेट प्रेमी रामगुलाम यादव, मिथिलेश कुमार, विजय सम्राट,टूटू सिंह ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज भी गांव कस्वे में छिपे क्रिकेट की प्रतिभा को प्रोत्साहन दे कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक तरीके से कार्य योजना पर काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें