28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशान

शेखपुरा : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि देश के अंदर आरएसएस का नेटवर्क युवाओं में नफरत पैदा करने की मुहिम चला रही है. टेलीविजन सोशल मीडिया के जरिए जिन लोगों में नफरत और गुस्सा पनप रहा है वह इंजीनियर डॉक्टर और एक अच्छे नेता बनने के लक्ष्य से भटकाव की […]

शेखपुरा : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि देश के अंदर आरएसएस का नेटवर्क युवाओं में नफरत पैदा करने की मुहिम चला रही है. टेलीविजन सोशल मीडिया के जरिए जिन लोगों में नफरत और गुस्सा पनप रहा है वह इंजीनियर डॉक्टर और एक अच्छे नेता बनने के लक्ष्य से भटकाव की ओर बढ़ रहे हैं. देश में सांप्रदायिक एकता को भंग करने का यह खेल एक मात्र सत्ता के लिए खेला जा रहा है.आर एस एस के इस मुहीम के खिलाफ युवाओं को गोलबंद होना होगा.

शेखपुरा में राजद के युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ने नोट बंदी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के गरीब किसान को कतार में खड़ी कर उसके पास रखे हजार,पांच सौ की पूंजी को बैंक खातों में जमा करा कर जहां पूंजी पतियों के बड़े-बड़े कर्जे को मोदी सरकार ने माफ कर देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. वहीं दूसरी ओर मामूली कर्जा लेकर ठेला- टैंपो चलाकर दो वक्त की रोटी के जुगाड़ करने वाले मजदूरों से कर्ज की राशि वसूलने वाले को पकड़ कर जेल भेज रहा है. नोटबंदी को उन्होंने आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है.

राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट एवं युवा जिलाध्यक्ष शंभू कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित युवा राजद सम्मेलन के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी के नेतृत्व में एक बूथ ग्यारह युथ के नारे के साथ प्रदेश के अंदर संगठन का जाल बिछाया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने अंबानी के जियो मोबाइल पर निशाना साधकर युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि इस मोबाइल के जरिए मोदी सरकार के अंबानी देश के अलग अलग कौम के युवाओं में अलग-अलग सांप्रदायिक एकता के तोड़ने वाले मैसेज भेज कर नफरत का जहर फैलाएंगे.

युवा सम्मेलन के मौके पर बूथ स्तर पर अपने संगठन के ढांचे को तैयार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं में नया जोश भरा. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में युवाओं के मान सम्मान को बढ़ाना है इसके लिए हमें काफी सजगता के साथ संगठन की चट्टानी एकता को कायम करना होगा.राजद नेता सम्राट के आवास स्थित पार्टी कार्यालय भवन में कार्यक्रम के मौके पर युवा राजद के प्रवक्ता रणविजय साहू प्रमोद कुमार सिंहा अरुण कुमार यादव राजद नेता चंद्रमोली यादव वाहिद खान राजीव कुमार रवि कुमार के अलावे बड़ी तादाद में युवाओं ने अपने प्रदेश को अध्यक्ष का फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें