शेखपुरा : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिंहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सिविज सर्जन डॉ एमपी सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिनोद कुमार सिंह, ऐएडीएन की प्राचार्य सरला प्रसाद सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, स्कूली बच्चे और जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे. रैली में स्कूली बच्चे हाथों में एड्स जागरुकता को लेकर हाथों में कई रोचक तख्तिया भी लिये हुए थे.
इसके अलावे बच्चे जोर-जोर से नारा भी जगा रहे थे. बच्चों की यह रैली पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय तक गया. जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए बताया गया कि इस बीमारी की भयावता से सभी को परिचित रहना आवश्यक है. इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. इसलिए परहेज ही इसके एक मात्र उपाय है. स्वास्थ्य के प्रति सतत जागरूक रहने के लिए लोगों को बीमारी की जानकारी जरूरी है. बताया गया कि एड्स की बीमारी भले ही जानलेवा है और उसका अभी तक कोई कारगर इलाज भी नहीं ह. उसके बावजूद इस बीमारी के बारे में समाज में बहुत सी भ्रंतियां भी फैली हुयी है. जागरूकता के द्वारा इन भ्रंतियों को भी दूर करने की आवश्यकता है.