शेखपुरा : देश में नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष का भारत बंद आहृवान को लेकर सोमवार को किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर सीपीआइ व राजद के नेताओं, समर्थकों ने पहले सुबह किऊल-गया सवारी गाड़ी को रोका. इस दौरान नोटबंदी के खिलाफ राजद नेता शंभू यादव व सीपीआइ नेता प्रभात पांडेय के अलावे समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की. रेलखंड पर अहले सुबह 6:50 में ट्रेन शेखपुरा स्टेशन पहुंची जिसे आंदोलनकारियों ने 7:00 बजे तक रोक कर रखा.
मौके पर पहुंचे जीआपी अधिकारियों ने आंदोनलकारियों को समझा-बुझाकर 10 मिनट बाद रेल यातायात को बहाल कराया. इसके बाद सीपीआइ नेताओं ने स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकालते हुए बाइपास तीन मुहानी पहुंचे और वहां करीब दो घंटे तक सड़क यातायात को बाधित रखा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आश्रम से भारत बंद का आहृवान पर पार्टी नेता सत्यजीत के नेतृत्व में नेता एवं कार्यकर्ताओं का जत्था विरोध मार्च लेकर समाहरणालय पहुंचा.
भारत बंद का असर जिला मुख्यालय में व्यवसायी पर ना के बराबर देखने को मिला. जबकि यातायात व्यवस्था को लेकर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर नेताओं ने केंद्र सरकार ने नोटबंदी के लिए जो नीति अपनायी है वह गरीब किसान और व्यवसाइयों के साथ एक धोखा है. सरकार इस नीति के बदौलत जितने कालेधन को समाप्त करना चाहती है उससे कहीं ज्यादा देश के अंदर बाजारों में आर्थिक मंदी से नुकसान हो रहा है. केंद्र सरकार ने जिस तरह से कालेधन को लेकर पूरे देश में बैंक और एटीएम के बाहर लंबी कतार में खड़ा कर दिया उसको लेकर आने वाले समय में देश की जनता उन्हें सबक सिखाने काम करेगी. आंदोलन के मौके पर सीपीआइ नेता आनंदी सिंह अशोक पांडेय कृष्णनंदन यादव, भुलेश्वर यादव, राजद जिला अध्यक्ष शंभू शरण सिंह, मो. असलम, जगदीश यादव, कुंदन कुमार, कांग्रेसी नेता आनंदी यादव, श्रवण सिंह, देवेंद्र ठाकुर, मो. इसाक भैया जी समेत अन्य लोग मौजूद थे.