बंद को सफल बनाने को की गयी नुक्कड़ सभाएं
Advertisement
रोष. नोटबंदी के खिलाफ बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान
बंद को सफल बनाने को की गयी नुक्कड़ सभाएं विरोध में वाम दल व राजद हुए गोलबंद बिहारशरीफ : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरकर आवाज को बुलंद करेंगे. वामदलों ने 28 नवंबर को नोटबंदी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने का आह्वान वामदलों […]
विरोध में वाम दल व राजद हुए गोलबंद
बिहारशरीफ : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरकर आवाज को बुलंद करेंगे. वामदलों ने 28 नवंबर को नोटबंदी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने का आह्वान वामदलों के कार्यकर्ताओं से किया गया है. बिहार बंद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को भाकपा माले की ओर से शहर में कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गयी. शहर के अंबेर चौराहा,सोहसराय मोड़,हॉस्पीटल मोड़, देवीसराय, रामचंद्रपुर बस स्टैंड,भरावपर समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की गयी. इन सभाओं को पालबिहारी लाल,रामधारी दास,सुनील कुमार,लौंगी शर्मा,प्रदीप दास आदि नेताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने आम जनता से भी इस बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
उक्त नेताओं ने कहा कि पुराने नोटों का वैधानिक प्रचलन 30 दिसंबर तक अथवा आवश्यक मात्रा में नये नोट उपलब्ध कराने तक जारी रखा जाय,किसान-मजदूरों का कर्ज माफ किया जाय,पूंजीपतियों की संपत्ति जब्त कर कर्ज वसूल किया किया जाय,कालाधन रखने वालों का नाम उजागार किया जाय,नोटबंदी से बेकार हुए मजदूरों को काम या भत्ता दिया जाय आदि मांगों को लेकर वामदल अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.
शेखपुरा : नोटबंदी के खिलाफ बंद की सफलता को लेकर वाम दल और राजद ने जिले में अपनी ताकत झोंकने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. बंद की रणनीति बनाने को लेकर स्टेशन रोड स्थित सीपीआइ कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान रेल यातायात एवं सड़क यातायात को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान आम लोगों से बंद की सफलता में अपनी सहभागिता दिखाने एवं यात्रा न करने की अपील की. मौके पर पार्टी नेता अशोक पांडेय, कृष्णनंदन यादव, सीताराम मांझी, आनंदी सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने अपनी मौजूदगी दिखाई. मौके पर नेताओं ने कहा कि वाम दल एकजुटता के साथ सड़कों पर उतर कर बंद की सफलता में अपनी पूरी ताकत झोंकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला देश की आम जनता के हित में नहीं है और इसका खामियाजा आम जनता को लगातार भुगतना पड़ रहा है.
कई गरीबों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. ऐसे में मोदी सरकार को यह फैसला वापस लेा होगा. वहीं बंद की सफलता में राजद भी अपनी ताकत झोंकने की तैयारी पूरी कर ली है.
राजद जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह ने बताया कि राजद कार्यकर्ता एकजुटता के साथ सड़कों पर उतर कर बंद को पूरी तरह सफल बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement