शेखपुरा : नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर राजनीतिक दलों का अलग समीकरण दिखेगा. सूबे में महागंठबंधन की सरकार चला रही राजद जहां लाल झंडे के साथ भारत बंद के तहत सड़कों पर दिखेगी, वहीं महागठबंधन में साथ निभा रहे जदयू भारत बंद के दौरान खुद को अलग रखेगी. जदयू के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने बताया कि पार्टी आलाकमान निर्देश के आलोक में जदयू नोटबंदी के इस फैसले को लेकर मोदी सरकार के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि काला धन को लेकर केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही राजद और वामदलों का भारत बंद से खुद को अलग रखेगी. उन्होंने कहा कि भारत बंद को नलेकर वामपंथी दल के नेताओं के द्वारा लगातर संपर्क साधा जा रहा था, लेकिन रविवार की सुबह पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर भारत बंद से जदयू खुद को अलग रखेगी.