19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू के स्टडी सेंटर में स्टूडेंट मीट का आयोजन

इग्नू के स्टडी सेंटर में संबोधित करते समन्वयक डाॅ डीडी पांडेय व अन्य. बिहारशरीफ : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. विशेष रूप से जब किसी विद्यार्थी की पढ़ाई किसी कारणवश बीच में ही अवरुद्ध हो जाती है तो उनके लिए इग्नू विशेष मार्ग प्रशस्त करता है. […]

इग्नू के स्टडी सेंटर में संबोधित करते समन्वयक डाॅ डीडी पांडेय व अन्य.

बिहारशरीफ : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. विशेष रूप से जब किसी विद्यार्थी की पढ़ाई किसी कारणवश बीच में ही अवरुद्ध हो जाती है तो उनके लिए इग्नू विशेष मार्ग प्रशस्त करता है. उक्त बातें नालंदा कॉलेज के इग्नू के स्टडी सेंटर में रविवार को आयोजित स्टूडेंट मीट प्रोग्राम को संबोधित करते हुए सेंटर के समन्वयक डा. डीडी पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इग्नू द्वारा लगभग 125 से अधिक प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं.
विद्यार्थी अपनी इंटर तथा डिग्री के पढ़ाई के अलावे यहां से कई गांव ओरिएन्टेड कोर्स भी करके अपने भविष्य को नई उड़ान दे सकते हैं. यहां कामकाजी महिला-पुरुष के साथ-साथ गृहिणियां भी विद्यार्थी के यप में अपना कैरियर संवारने आते हैं. इग्नू द्वारा प्रदान किये सभी प्रकार के कोर्स पूरे देश में बैध है. जिनकी पढ़ाई किसी कारण से भी अधूरी रह गयी हो वे यहां से पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. इस मौके पर कई अन्य वक्ताओं ने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कोर्सों की जानकारी दी.
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस कोर्स की पढ़ाई करने से किसे और कितना लाभ मिल सकता है. इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानार्चा डाॅ देवकीनंदन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ सच्चिदानंद सिंह, डाॅ चंद्रिका प्रसाद, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ विनय कुमार, सुधांशु तेज गौरव, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर नये सत्र की शुरूआत करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें